Home » ब्रेकिंग » लूटकांड के आरोपी अजमल के पैर में लगी गोली दो गिरफ्तार तीसरा फरार

लूटकांड के आरोपी अजमल के पैर में लगी गोली दो गिरफ्तार तीसरा फरार

लूटकांड के आरोपियों से अंतू पुलिस की मुठभेड़ कप्तान सतपाल अंतिल के स्थानांतरण पर अंतू पुलिस ने गुड वर्क करके उन्हें दी है शानदार सलामी

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ लूटकांड के आरोपियों से अंतू पुलिस की मुठभेड़ लूटकांड के आरोपी अजमल के पैर में लगी गोली दूसरा आरोपी बेगम वार्ड निवासी तैयब भी हुआ गिरफ्तार दोनों लुटेरों से पुलिस लूट के 4000- 4000 रूपए मोबाईल और 315 बोर का तमंचा बरामद किया तीसरा आरोपी जान मोहम्मद फरार सोनाटा फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से दोपहर में लोहगपुर के पास लुटेरों ने ₹19000 और एक वीवो मोबाइल की लूट की घटना को दिया था अंजाम थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों पर हुआ सख्त एक्शन चंद घंटे के भीतर ही अंतू पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा।

जिले के लोकप्रिय कप्तान सतपाल अंतिल के स्थानांतरण पर अंतू पुलिस ने शानदार गुड वर्क करके उन्हें दी है शानदार सलामी अंतू थाना प्रभारी के रूप में जितेंद्र सिंह ने अपराध एवं अपराधियों पर बिना किसी दबाव एवं प्रभाव के लगातार कार्रवाई करके शानदार मिसाल कायम की है।

इसे भी पढ़ें अयोध्या राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने फिर खोला मोर्चा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS