Home » ब्रेकिंग » समलैंगिक विवाह दूल्हा बनी एक्ट्रेस अंजू ने कविता संग लिए 7 फेरे

समलैंगिक विवाह दूल्हा बनी एक्ट्रेस अंजू ने कविता संग लिए 7 फेरे

समलैंगिक 4 साल तक चले अफेयर के बाद TV एक्ट्रेस अंजू शर्मा ने HR के फतेहाबाद क़ी कविता संग 7 फेरे लेकर जन्म जन्म का साथ निभाने का वचन लिया।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुए एक अज़ब – गज़ब विवाह के फोटो शादी के 2 माह बाद वायरल हुए है। 4 साल तक चले अफेयर के बाद TV एक्ट्रेस अंजू शर्मा ने HR के फतेहाबाद क़ी कविता संग 7 फेरे लेकर जन्म जन्म का साथ निभाने का वचन लिया समलैंगिक विवाह दूल्हा बनी एक्ट्रेस अंजू ने कविता संग लिए 7 फेरे लेते फोटो हुए वायरल।

दूल्हा बनी अंजू शर्मा क़ी दोस्ती कोरोना काल में कविता से शूटिंग के दौरान हुई थी। अब दोनों पति – पत्नि के रूप में रहते है। अब जल्द ही बच्चे क़ी प्लानिंग हो रही है।अपने गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाने के लिए वह बच्चा गोद लेने के लिए अनाथ आश्रम से संपर्क कर रहे हैं। वहीं, वह डॉक्टरों से भी संपर्क कर रहे हैं ताकि नई तकनीक का उपयोग कर अपने गृहस्थ जीवन को आगे बढ़ाया जा सके। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं।

SC से नहीं मिली थी Same-sex marriage क़ी अनुमति 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। संविधान पीठ की पांच जजों की बेंच में ने 3-2 से फैसला सुनाया था । बेंच ने कहा था कि कानून समलैंगिक विवाह के अधिकार को मान्यता नहीं देता है।

इसे भी पढ़ें प्रतापगढ IPS सतपाल अंतिल का हुआ विदाई कार्यक्रम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News