छात्र से छीनी गई लग्जरी कार का प्रयोग गांजा तस्करी में कर रहा है एक अभियुक्त
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी चित्रकूट जनपद के राजापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक छात्र को महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक विद्यालय के भौकाली प्रबंधक द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर 20 दिनों पहले महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में बंधक बना लिया और छात्र से नगद रुपए जंजीर और उसकी लग्जरी कार के साथ उसकी चाबी छीनकर छात्र को वापस छोड़ दिया है। 20 दिन से छात्र अपनी लग्जरी कार और सामान छिनैती की फरियाद लेकर थाना पुलिस से लेकर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहा है। लेकिन, विद्यालय प्रबंधक के दबदबा के आगे छात्र को न्याय नहीं मिल सका है।
विद्यालय से होने वाली काली कमाई के हिस्से बटवारे को लेकर विद्यालय प्रबंधक का अपने पुत्रों से खींचतान चल रही है। विद्यालय की काली कमाई जिस पुत्र के हाथ में लग गई वह उसे घोट जाता है। पिता पूरी काली कमाई पर कब्जा बनाना चाहते हैं। इसी काली कमाई के हिस्से बटवारे के खींचतान के चलते परिवार में महाभारत हो रही है। विद्यालय प्रबंधक को आशंका है कि विद्यालय की काली कमाई को उसके पुत्र ने इस छात्र को दे दिया है और इसी आशंका के चलते छात्र का उत्पीड़न शुरू हो गया है और उसकी लग्जरी कार नगद रुपए जंजीर छीन ली गई है। बदले में छात्र से साढ़े ग्यारह लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। इस मामले में पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
बताया जाता है कि राजापुर थाना क्षेत्र के छात्र से छीनी गई लग्जरी कार का उपयोग एक अभियुक्त द्वारा गांजा तस्करी में उपयोग किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक के कब्जे में खड़ी इस कार से देर रात गाँजा की सप्लाई होती है। विद्यालय प्रबंधक का साथ देने वाले इस अभियुक्त का इलाके में दबदबा है और उस पर पहले से भी कई संगीन मुकदमे दर्ज है।
इसे भी पढ़ें एसपी के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस ने पैदल गस्त कर किया वाहन चेकिंग