Home » सूचना » मुख्यमंत्री माटीकला टूल-किट्स व शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना का उठाए लाभ, इस दिन तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री माटीकला टूल-किट्स व शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना का उठाए लाभ, इस दिन तक करें आवेदन

मुख्यमंत्री माटीकला टूल-किट्स व शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना का उठाए लाभ, इस दिन तक करें आवेदन।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी/जिला माटीकला अधिकारी राम करन दूबे ने बताया है कि ‘‘मुख्यमंत्री माटीकला टूल-किट्स योजना’’ एवं ‘‘शिल्पकारी प्रशिक्षण योजना’’ संचालित की जा रही है। माटीकला को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद को 36 अदद निःशुल्क विद्युत चालित चॉक एवं माटीकला की पंजीकृत सहकारी समितियों हेतु मिट्टी गूथने की मशीन (पगमिल) वितरण हेतु 09 लाभार्थी तथा 25 लाभार्थियों के लिये शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके अलावा 18 से 50 आयु वर्ग के अभ्यर्थी/कारीगर योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु माटीकला के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन फार्म भरने हेतु पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि आनलाइन उपरान्त हार्डकापी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र आनलाइन भरने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई 2024 निर्धारित की गयी है। आनलाइन आवेदन माटीकला के पोर्टल upmatikalaboard.in पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के मोबाइल नम्बर 9795314712, 9580503178 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़ें अब और ढीली लिए करनी होगी जेब, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS