झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज करने के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत, मृतका की सास ने लगाया एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरई बाजार का एक मामला सामाने देखने को आया है। बतादे कि यहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर की डॉक्टरी से गर्भवती महिला की जान चली गई, और उधर परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतका की सास की माने तो झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दो महीने की गर्भवती महिला को ग्लूकोज चढ़ाने के बाद अचानक से बिगड़ी तबीयत, इसके बाद आनन फानन में डॉक्टर द्वारा बगैर परिजनों को बताएं ले जाया गया संग्रामगढ़ अस्पताल,जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख कर जवाब दे दिया। इसके बाद घबराए परिजन महिला को लेकर लखनऊ जा रहे थे,जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की सास की माने तो आरोपी डॉक्टर पूर्व में भी महिला का इलाज करता रहा। तथा ग्लूकोस चढ़ाता था। फिलहाल मामले के होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है तथा सीएमओ प्रतापगढ़ द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई न किए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें क्या गठबंधन की सरकार में नरेंद्र मोदी संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को याद रखेंगे?