औरैया में ट्रिपल मर्डर में देवर- भाभी अरेस्ट देवर से शादी क़ी चाह में 3 अबोध बच्चो को खा गई डायन माँ, 3 अबोध बच्चो को पानी डुबोकर मारने वाली डायन माँ पुलिस के सामने बार बार बयान बदलती रही
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 3 अबोध बच्चो को पानी डुबोकर मारने वाली माँ प्रियंका पुलिस के सामने बार बार बयान बदलती रही कभी गरीबी तो कभी भूख को उसने ट्रिपल मर्डर क़ी वजह बताया ट्रिपल मर्डर में देवर-भाभी अरेस्ट देवर से शादी क़ी चाह में 3 मासूम बच्चो को खा गई डायन माँ।
पूछताछ में खुला राज देवर भाभी हुए अरेस्ट पति क़ी मौत के बाद प्रियंका अपने देवर आशीष संग रह रही थी। आशीष ने विवाह के लिए शर्त रखी क़ी वह बच्चो को नहीं अपनायेगा। इसके बाद आशीष व प्रियंका ने मिलकर सभी 4 बच्चो क़ी हत्या करने का प्लान बनाया। प्लान के तहत प्रियंका को नदी किनारे जाकर बच्चो क़ी हत्या करनी थी। मगर एक बच्चा निकल भागा। अब पुलिस ने देवर व भाभी को अरेस्ट कर लिया है।
इसे भी पढ़ें शादी के 13 साल बाद ब्राम्हण परिवार की बहु निकली मुस्लिम महिला