Home » क्राइम » नौकरी के नाम पर दो महिला से ऐंठे 10 लाख 

नौकरी के नाम पर दो महिला से ऐंठे 10 लाख 

नौकरी के नाम पर दो महिला से ऐंठे 10 लाख

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा, प्रतापगढ़ : हाईकोर्ट व अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलाने के नाम दो महिला से 10 लाख रुपये ऐंठ लिया। नौकरी न मिलने पर पैसा मांगने गई महिलाओं को हरिजन एक्ट में फसाने की दे रहा धमकी। पीड़ित महिलाएं पहुंची कोतवाली। पुलिस मामले की जाँच करने में जुटी।

कुंडा। शनिवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के ठेगहा कियाँवा गांव की रहने वाली रेनू देवी पत्नी दिनेश कुमार और दूसरी महिला सग्रामगढ़ थाना के अवसानगंज धनगढ़ गांव की रहने वाली अर्चना देवी पत्नी उमेश मौर्या दोनों महिलाओं ने कुंडा पुलिस को तहरीर देते हुए बताई की कुंडा थाना क्षेत्र के मंझिलगांव जिया का पुरवा गांव के रहने वाले एक पति पत्नी ने कहा था हम आप सबको हाईकोर्ट में या एनम नर्स की नौकरी दिला दूंगा। मेरी पहुंच बहुत बड़े-बड़े लोगों से है। और मुझे बड़े-बड़े लोगों की फोटो दिखाकर अपने झांसे में फंसा लिया था और अर्चना से लगभग साढ़े 8 लाख रूपये और रेनू से डेढ़ लाख रुपये स्टाम्प पर लिखित करवा कर ले लिया था। लेकिन सालों बीत जाने के बाद नौकरी ना मिलने पर जब महिलाएं पैसा मांगने लगी। तो उन सबको एक फर्जी हाईकोर्ट का एडमिट कार्ड पकड़ा दिया। कहा जाओ पेपर दो फिर सिलेक्शन हो जायेगा। लेकिन वह सब एडमिट कार्ड फर्जी निकला। जब पैसा मांगने जाती है तो दोनों पति पत्नी हरिजन एक्ट में फंसा देने की धमकी देता है। पीड़ित महिलाओं ने यहां तक यह बताया कि वह लगभग दर्जनों भर लोगों से नौकरी के नाम पर पैसा ऐंठ लिया है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है।

इसे भी पढ़ें ग्राम विकास अधिकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News