Home » क्राइम » जिम्मेदारों की साठ गांठ कहें या फिर अनदेखी

जिम्मेदारों की साठ गांठ कहें या फिर अनदेखी

जिम्मेदारों की साठ गांठ कहें या फिर अनदेखी, बिना मानक के ही तेजी से फल फूल रहा ज़िले में सर्जिकल कारोबार का कारखाना

प्रतापगढ़ बडका जनपद में बिना मानक के ही सर्जिकल कारखाना तेजी से फल फूल रहा पर इसके जिम्मेदारो को जानकारी होने के वावजूद अनदेखी करना आदत में बेसुमार हो चुकी है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभागो के जिम्मेदारों पर निरन्तर नकेल कसा जा रहा है परन्तु भ्रष्टाचार के अकड़ में डूबे ज़िले के कुछ ज़िम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लें रहें हैं बता दें कि ज़िले के भगवा चुंगी के निकट सियाराम कॉलोनी में काफी लम्बे समय से यहां पर मानक को ताक पर रख कर सर्जिकल कारखाना संचालित किया जा रहा है

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि क्या इस कारखाने की जानकारी इनके जिम्मेदार लोगों को हैं इसका कुछ पता नहीं। क्यों कि मानकों की बात करें तो ऐसे कारखाना का बोर्ड लगा होना चाहिए लेकिन यहां पर इस कारखानों में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं सर्जिकल आइटम आखिर कारखाने के संचालक को मिल रहा है किसका संरक्षण विभाग क्यों नहीं नहीं कर रहा इसकी जांच पड़ताल आखिर संचालक क्यों बताता है बार बार अपने को विभाग के जिम्मेदार लोगों का बहुत करीबी जिनका ना तो कोई मानक है ना ही कोई रजिस्ट्रेशन है ना ही जी.एस.टी.बिल है ऐसे कितने कारखाने जनपद प्रतापगढ़ में चलाए जा रहे हैं मगर प्रशासन मौन है आखिर किसकी सरपरस्ती में संचालित हो रहा रहा सर्जिकल कारखाना क्या होगी कार्रवाई या खानापूर्तिझ यह भी जानना है जरूरी

ऐसे कारखानों पर किसका संरक्षण मिल रहा है अगली सुर्खियों में यह भी उजागर करना बेहद जरूरी।

इसे भी पढ़ें पेयजल एवं स्वच्छता मिशन पर लोगों को जागरुक करते नुक्कड़ नाटक के कलाकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News