Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » बनवारी लाल कंछल सातवीं बार अध्यक्ष रमेश अग्रहरि कौशांबी दूसरी बार प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित

बनवारी लाल कंछल सातवीं बार अध्यक्ष रमेश अग्रहरि कौशांबी दूसरी बार प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री निर्वाचित

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि व्यापारी के ही द्वारा दिए गए कर से देश एवं प्रदेश की सरकार चलती है।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रिवार्षिक 21 वा चुनाव लखनऊ के महाराजा अग्रसेन कॉलेज मोती नगर में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के प्रतिनिधियों के द्वारा लगभग 132 लोगों ने अपना नामांकन किया जिसमें संगठन के 102 पदों पर निर्वाचन होना था प्रांतीय अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री पद के लिए दो नामांकन आए अंत में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी और प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री पद के एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि कौशांबी निर्विरोध निर्वाचित हुए आज निर्वाचन के बाद लखनऊ के रविंद्रालय चारबाग में व्यापारी महासम्मेलन संपन्न हुआ।

ब्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होकर नवनिर्वाचित सभी सभी पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन ने मुझसे अभी जो मांग किया कि व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़कर 25 लाख कर दिया जाए और पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए तथा व्यापारियों से जीएसटी या अन्य राजस्व कर पर लेट हो जाने पर 18 प्रतिशत से ब्याज लिया जा रहा है जबकि हमें बैंक मात्र 6 प्रतिशत देती है तो इसको भी घटा करके 8 प्रतिशत किया जाए उसमें उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं संबंधित फोरम पर इस बात को रखूंगा इसको एक बैरन लेटर मानकर के इस कार्य को पूरा करने का काम करूंगा व्यापारी ही सरकार को चलाने में अपना पूरा योगदान देता है व्यापारी के ही द्वारा दिए गए कर से देश एवं प्रदेश की सरकार चलती है।

उन्होंने कहा कि अभी कल ही हमारी सरकार ने भामाशाह जयंती पर व्यापारी दिवस की घोषणा कर व्यापारियों को सम्मानित करने का कार्य किया है आज उपस्थित 75 जनपद के व्यापारियों ने उनका रविंद्रालय में स्वागत व अभिनंदन किया है कार्यक्रम के दौरान निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री का व्यापारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है।

इसे भी पढ़ें कूड़े के ड्रम में मिली महिला क़ी सिर कटी लाश क़ी मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा