Home » स्वास्थ्य » प्रयागराज संगम तट के दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता करते हुए- अनामिका चौधरी

प्रयागराज संगम तट के दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता करते हुए- अनामिका चौधरी

गंगा के तट से उठाया गया एक-एक कचरा आपके जीवन के बाधाओं को कम करता है- अनामिका चौधरी

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के संगम तट पर आज़ प्रातः काल प्रयागराज संगम तट के दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता करते हुए अनामिका चौधरी ने कहा कि गंगा के लिए किया गया कोई भी कार्य व्यर्थ नहीं जाता, लोगों को कष्टों से छुटकारा मिलता है। धरती पर साक्षात ईश्वर के रूप में गंगा बह रही है मनुष्य अपनी अज्ञानता वश गंगा को एक सामान्य नदी अथवा जल स्त्रोत माननें की ग़लती करता आ रहा है गंगा के जल में कई आसाध्य रोगों को ठीक करने की क्षमता है। गंगा औषधि का काम करतीं हैं।

स्वच्छता अभियान के पूर्व आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने गंगा तट पर योग कराया और अतुल श्रीवास्तव ने गंगा पर अपनी स्वरचित कविता सुनाया।

अभियान में शामिल रहे सर्वश्री विकास केलकर, नीलम शुक्ला, आर पी दुबे, अजय द्विवेदी, भीम सिंह, पंकज राय, आशुतोष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव , आचार्य कौशल किशोर मिश्र, दिलीप सेन, अन्नू निषाद, मेज़र सुनील निषाद आदि।

इसे भी पढ़ें भूमिधरी जमीन पर दबंग कर रहा कब्जा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News