Home » राजनीति » पहली बारिश में गांव के विकास की पोल खोल तालाब बने आम रास्ते

पहली बारिश में गांव के विकास की पोल खोल तालाब बने आम रास्ते

कौशाम्बी ब्लाक में पहली बारिश में गांव के विकास की पोल खोल तालाब बने आम रास्ते।

57 ग्राम पंचायतों में देखा जाय तो पहली बारिश में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नालिया जो पहली बारिश में पोल खोल कर रख दिया।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के अवाना आलमपुर विकास खंड कौशाम्बी के 57 ग्राम पंचायतों में देखा जाय तो पहली बारिश में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 2023- 24 में बनी नालिया जो पहली बारिश में पोल खोल कर रख दिया विकाश खंड कौशाम्बी से लगा ग्राम पंचायत बारा में मेन रोड निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के खुदाई के कारण बारिश में भरा दो फुट गंदा पानी वहीं के दुकानदारों का कहना है कि पहले फोरलेन सड़क की खुदाई और अब बारिश का भरा पानी से रोजी रोटी को मोहताज होते जा रहे है जबकि खंड विकास अधिकारी से लेकर ग्राम विकास अधिकारी के साथ साथ जन प्रतिनिधियों का प्रतिदिन ब्लाक जाना जाना रहता है लेकिन जब पहली बारिश में यह हाल है तो आगे क्या होगा ।इसी प्रकार कोसम खिराज के मजरा जोगापुर में देखा जाय तो कोटेदार की तरफ जाने वाला रास्ता में पानी निकासी न होने से पानी भरा रहता है जिससे लोगो को निकलने में काफी दिक्कत होती है वहीं कोसम इनाम में पिछले वर्ष बनी नाली में आगे जल निकासी न होने से थाना कौशाम्बी के पास जल भराव बना रहता है तो मेडुआ सलेमपुर में कुलदीप वर्मा ने बताया कि मुलायमपुर में जल भराव से आना जाना दुश्वार हो गया।

ग्राम पंचायत नदौली के नगरेहा कला में गांव घुसते ही भरा रहता है गंदा पानी, ग्राम पंचायत गोहरा महरुफपुर, ग्राम सभा इटैला, समेत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में देखा जाय तो हर एक ग्रामपंचायत में स्वछता अभियान के तहत सरकारी धन के नाम पर खूब नाली और इंटरलॉकिंग के नाम पर धन खर्च किया गया जहां देखा जाय तो सरकार द्वारा संचारी रोग को रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन सरकार के मंशा के अनुरूप सब देखा जाय तो गांव की हकीकत सामने आ जायेंगी जिसमे विकाश खंड के मौजूद अधिकारियों को फसना तय है अब लोगों का कहना है कि इस समस्या का कब समाधान होगा या फिर राम भरोसे चार माह बारिश के काटेंगे यह बड़ा सवाल है।

इसे भी पढ़ें प्रतापगढ शातिर अपराधियों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रही है उत्तर प्रदेश की पुलिस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News