Home » दुर्घटना » हाथरस : सत्संग पंडाल में भगदड़, अब तक 100 से अधिक की मौत

हाथरस : सत्संग पंडाल में भगदड़, अब तक 100 से अधिक की मौत

हाथरस सत्संग पंडाल में भगदड़ से अब तक 100 से अधिक की मौत हो चुकी, संत भोलेबाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभानपुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे।

उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में सत्संग पंडाल में भगदड़ से अब तक 100 से अधिक की मौत हो चुकी है। मरने वालों में महिलाएं अधिक और बच्चे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे। पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी विलंब हुआ। स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा है CMO एटा ने 25 महिलाएं और 2 बच्चों की कुचलकर मौत से पुष्टि कर दी है।

लखनऊ में किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी ने अभी कोई अपडेट साझा नहीं किए हैं। वहां मौजूद लोगो का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है जिन्हें घायल हालत में आसपास के जिलों में अलग अलग भेजा गया था सिर्फ एटा के सरकारी अस्पताल में 27 लाशें पहुंच चुकी हैं। जिसमें 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं।

हाथरस में बड़ा हादसा, सत्संग में भगदड़ मचने से 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की खबर
-सिकंदाराऊ के गांव रतनीभानपुर में भोले बाबा का सत्संग समाप्त होने के दौरान हुआ हादसा
-मृतकों में महिलाओं, बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही, दो दर्जन शव एटा भेजे गए सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक, एडीजी आगरा व कमिश्नर अलीगढ़ को सौंपी जांच मंडल स्तर के पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर हुए रवाना।

इसे भी पढ़ें शिक्षा के नाम पर हो रही है खुलेआम लूट!

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News