दबंगों ने बाप बेटे पर किया प्राण घातक हमला में टूटा हांथ एसपी से शिकायत
दूसरे दिन दबंगो ने भाड़े के आधा दर्जन गुंडे हथियारों से लैस होकर जबरन घर में घुसकर बाप बेटे को लाठी डंडों व धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से पिता पुत्र समेत परिजनों पर हमलाकर दिए जिसमें पिता-पुत्र का हांथ टूट गया।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के दुल्हनियापुर गांव में किराने की दुकान पर सामान लेने गए बाप बेटे से दबंगों का हल्का विवाद हो गया शोर शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया। दूसरे दिन दबंगो ने भाड़े के आधा दर्जन गुंडे बुलवाकर बाप बेटे को घर में लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर जबरन घुस गए और जान से मारने की नियत से पिता पुत्र समेत परिजनों पर हमला कर दिए। दबंगों के हमले से बाप बेटे का हांथ टूट गया। इसके साथ ही घर की महिलाओं को भी चोटें आई हैं। हमला करने के बाद दबंगों ने कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना पुलिस द्वारा संतोष जनक कार्रवाई ना करने पर बुद्धवार को पीड़ित ने एसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर मझियारी चक अलई गांव के रहने वाले मोहम्मद इमरान पुत्र शकील अहमद ने बुद्धवार को एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की गांव में राम सुमेर प्रजापति परचून की दुकान खोल रखा है। बीते 26 जून को मेरी मां वहीं मौजूद थी। तभी दुकानदार को गांव का ही रहने वाला बाबर किसी बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था जिसका विरोध मेरी मां ने किया तो उक्त बाबर ने यह देखकर मेरी मां से अभ्रदता करने लगा।और बुरी बुरी गालियां देने लगा। तभी लोक लाज के डर से मेरी मां चुपचाप अपने घर वापस चली आई।दूसरे दिन सुबह मेरे घर पर बाबर पुत्र नफीस अहमद, अमान पुत्र नफीस अहमद,सद्दाम पुत्र नफीस अहमद,ऐनुल पुत्र नफीस अहमद व नफीस अहमद पुत्र रइस अहमद एक राय होकर लाठी डंडों सहित धारदार हथियारों से लैस होकर जबरन घर में चढ़ आए और प्राण घातक हमला करते हुए प्रहार कर दिए। जिससे मेरे पिता का व मेरा हाथ टूट गया और गंभीर चोटें आ गई है। इसके साथ ही मेरे घर की महिलाओं को भी गंभीर चोटे आई हैं। मामले की शिकायत चौकी पुलिस व कौशाम्बी थाना में किया गया लेकिन पुलिस हल्की धारा में केस दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिससे हमलावरों का हौसला बुलंद है। बुद्धवार को पीड़ित ने एसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें वन महोत्सव पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया