Home » क्राइम » विधवा के घर में घुसे पड़ोसी ने क़ी दरिंदगी क़ी सारी हदे पार

विधवा के घर में घुसे पड़ोसी ने क़ी दरिंदगी क़ी सारी हदे पार

विधवा के साथ रेप के बाद प्राइवेट पार्ट पर भारी वस्तु से करता रहा प्रहार हालत गंभीर रेपिस्ट फरार

उत्तर प्रदेश जिला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में बीती रात 3 बजे लाइट जाते ही अंधेरे में पड़ोसी व्यक्ति एक विधवा महिला के घर में घुस गया वह अपने 3 छोटे छोटे बच्चो के साथ रहती है आरोपी अभिषेक ने उसके साथ रेप किया महिला को प्राइवेट पार्ट पर हैवी ब्लीडिंग है। हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

आशंका है कि आरोपी अभिषेक ने किसी वस्तु से प्राइवेट पार्ट पर चोट मारी है आरोपी अभिषेक 2 साल पहले भी रेप के मामले में जेल जा चुका है के एक नेता ने पीड़िता क़ी मदद क़ी और उसे हॉस्पिटल एडमिट कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर है विधवा के घर में घुसे पड़ोसी ने क़ी दरिंदगी क़ी हदे पार रेप के बाद प्राइवेट पार्ट पर भारी वस्तु से करता रहा प्रहार हालत गंभीर रेपिस्ट फरार पुलिस जगह- जगह दे रही दबिश।

इसे भी पढ़ें दोआबा का एक जिलाध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पर बना रहा दबाव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS