एस डी एम एवम वन रक्षक की मौजूदगी हुआ पौधारोपण
मवाना। ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में वन महोत्सव मनाया गया उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार, प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह, रवि कुमार डायरेक्टर बूंद फाउंडेशन , प्रिंस अग्रवाल नेहरू युवा केंद्र , वन संरक्षक संजय चौहान, मनोज कुमार वनरक्षक अतुल कुमार उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार के द्वारा कदम के पौधे का पौधारोपण किया गया आपको बताया कि ए एस इंटर कॉलेज मवाना पौधशाला मवाना में विभिन्न प्रजातियों की बहुत से पौधे उपलब्ध है शीशम, कांजी, जामुन, अर्जुन, सहजन, अनार, नींबू मोरपंखी, सिरस, मालाबार नीम,नीम ,शहतूत ,आम, आमला, पीपल सागौन अर्जुन,करी पत्ता, बेर ,आदि के पौधों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है पौधारोपण के समय
देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज ने बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ 5 वर्ष के लिए एम० ओ० यू० किया है जिसमें विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे मेरठ के छात्र – छात्राएं इंटर्नशिप करने के लिए फाउंडेशन के साथ कार्य करेंगे।
फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षुओं को जल संरक्षण व संचय करने की तकनीक के विषय में बताने के साथ – साथ जल स्वच्छता सर्वेक्षण, पर्यावरण बचाओ जागरूकता कार्यक्रम और अन्य जल जागरूकता कार्यक्रमों व गतिविधियों के माध्यम से उभरते हुए जल संकट के कारणों से अवगत करा उसके निस्तारण हेतु प्रक्रिया को समझाया जाएगा छात्र छात्राओं के नाम महक दाहिया, तुषार, शिवांश सिंह, शैली, दिव्यांशु सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें हाथरस: वितरित किए गए सहायता राशि के स्वीकृति पत्र