Home » ताजा खबरें » राहुल गांधी का पोस्टर जलाने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

राहुल गांधी का पोस्टर जलाने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

मेरठ – राहुल गांधी का पोस्टर जलाने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट से कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अवनीश महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास के बाहर राहुल गांधी का पोस्टर जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विगत दिनों संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी द्वारा भाजपा के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश करना, 24 लाख छात्र-छात्राओं की NEET-UG 2024 की परीक्षा में अनियमिताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर मोदी सरकार का झूठा चेहरा जनता में उजागर किया था। अपने झूठ का खुलासा देखकर भाजपा इतनी तिलमिला गई कि उन्होंने संसद में जनता की आवाज उठाने वाले जननायक राहुल गांधी के चित्र को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के वाराणसी स्थित पुश्तैनी आवास के बाहर पुलिस व प्रशासन के संरक्षण में जलाने की नाकाम कोशिश की, जो कि हमारे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं को अपने संरक्षण में रखकर विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। कार्यकर्ता ज्ञापन के माध्यम से घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें कांवड़ यात्रा के लिए 4 राज्यों के अफसरों ने की बैठक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News