भैंस बनी खुद जज और कर लिया ऐसा फैसला कि लोंग उसे देखते ही रह गए
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
जिले के महेशगंज थाना क्षेंत्र के एक ताजा मामला सामने उजागर हुआ है। बता दे कि भैस बनी खुद जज और कर लिया अपने मालिक का फैसला। पुलिस की सूझ-बूझ से खत्म हुआ भैस मालिक का विवाद।
महेशगंज थाना क्षेत्र के रायअसकरनपुर गांव के रहने वाले नंद लाल की भैंस चरने के दौरान मंगलवार को हो गई थी गायब।
खोजबीन के दौरान नंदलाल को पता चला कि पूरे हरकेश गांव में हनुमान सरोज के यहां है उसकी भैस।
भैस पर जब नंदलाल ने ठोका अपना दावा तो हनुमान ने बताया कि उसकी है भैस। भैस को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद तो पहुँचा मामला थाने।
बुधवार की शाम दोनों पक्षों ने भैस को अपनी-अपनी बताकर दे दी पुलिस को तहरीर। दोनों पक्ष भैस को अपनी बताकर कर रहा था दावा।
बुधवार को शाम हो जाने के कारण गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों को पुलिस ने बुलवाया थाने। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग पहुँचे थाने और भैस पर करने लगे दावा।
अजीबोगरीब मामला देखकर पुलिस भी बन गई घनचक्कर कि आखिर कैसे पता चले कि भैस का कौन है वास्तविक मालिक? दोनों पक्षों से दर्जनों लोग अपने-अपने पक्ष की ओर गवाही भी देने को थे तैयार।
जनसुनवाई कर रहे एसआई अवधेश शर्मा के सामने जब पहुँचा मामला तो उन्होंने दोनों पक्षों से शुरू की बात लेकिन नही लगा पाए वो भैस के वास्तविक मालिक का पता क्योंकि दोनों पक्ष अपनी भैस होने का कर रहा था दावा।
अचानक से उन्होंने भैस को थाने लाने का दिया आदेश तो दोपहर बाद पहुँची भैस थाने। थाने के अंदर पेड़ से भैस को बांध देने के बाद एसआई अवधेश शर्मा ने किया सभी पक्षों को थाने से बाहर।
कुछ देर बाद उन्होंने भैस को दिया छोड़। फिर वही हुआ जिसका था सबको इंतजार। आखिरकार भैस ने खोज लिया अपना मालिक और नंदलाल की ओर चल दी भैस।
मजे की रही बात कि जिस रास्ते से थाने आई थी भैस उस रास्ते पर एक कदम भी नही गई भैस, ठीक उस रास्ते के उलट नंद लाल के पास चली गई भैस।
जब स्वतः पहुँची नंदलाल के पास भैस तो पुलिस ने नंदलाल को सौंप दी उसकी भैस। पुलिस द्वारा इस तरह से दिए गए निर्णय की हर ओर हो रही है चर्चा।
इस दौरान दोनों पक्षों से मठाधीशों और तमाशबीनों की लगी रही भीड़ और मठाधीश अपने-अपने फेवर के पक्षों में फैसला देने का एसआई अवधेश शर्मा पर बना रहें थें दबाव लेकिन पुलिस की सूझबूझ से हल हो गया भैंस के मालिक का विवाद।
इसे भी पढ़ें सड़क धंसने से मार्ग हुआ अवरूद्ध