Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » तालाब की भूमि पर सभासद का अवैध कब्जा

तालाब की भूमि पर सभासद का अवैध कब्जा

कौशांबी तालाब की भूमि में सभासद ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, जिलाधिकारी के आदेश पर लेखपाल ने तालाब पर अवैध कब्जा का किया पैमाइश 

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 के छोगाडियन का पूरा में तालाबी भूमि में सभासद ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिला अधिकारी के आदेश पर लेखपाल ने तालाबी भूमि की पैमाइश कर सभासद को खाली करने की हिदायत दी है साथ ही चेताया है कि अगर जल्द कब्जा नहीं हटा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। तालाबी संख्या 793 व 795 तालाबी भूमि के नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज है ।आरोप है कि वार्ड के सभासद ने ताललबी भूमि को हथियाने के चक्कर में है कई वर्षों से ताललबी भूमि को समतल कर कब्जा किया हुआ है मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से किया जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को पैमाइश का निर्देश दिया था गुरुवार को लेखपाल ने पैमाइश किया तो लगभग 10 विश्व तालाबी भूमि व चार विश्वा जमीन चक मार्ग की भूमि पर सभासद का अवैध कब्जा पाया गया लेखपाल ने मामले की रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज दिया है साथ ही सभासद को जल्द भूमि खाली करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि छोगाडियन का पूरा गांव में ही कुछ लोग प्राइमरी पाठशाला की जमीन को भी कब्जा कर रखा है और खलिहानी भूमि को भी अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है लेकिन अभी तक किसी प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है जबकि कई बार समाचार पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया।

इसे भी पढ़ें किसान यूनियन ने कानपुर नगर नई नियुक्ति की

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा