Download Our App

Follow us

Home » धर्म » कौशाम्बी प्रभास गिरी मंदिर में जैन समुदाय का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

कौशाम्बी प्रभास गिरी मंदिर में जैन समुदाय का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

कौशाम्बी प्रभास गिरी मंदिर में जैन समुदाय का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न, म्यूजिक की धुन में लोग पूजा भजन करते रहे और भगवान पदम प्रभु का अभिषेक चल रहा था।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के चम्पहा में आज 6/7/2024 को प्रभास गिरी मंदिर में जैन समुदाय का तीन दिवसीय कार्यक्रम चालू है जो की भव्य अभिषेक और बेदी की पूजा की जा रही है प्रभास गिरी जैन मंदिर को भव्य सजाया गया और दूर-दूर से जैन समुदाय के लोग इकट्ठा रहे म्यूजिक की धुन में लोग पूजा भजन करते रहे और भगवान पदम प्रभु का अभिषेक चालू रहा सभी लोग बारी-बारी से अभिषेक करते रहे म्यूजिक की धुन पर पूजा अर्चना एवं झूमते रहे जैन मंदिर प्रभास गिरी में प्रशासन की फुल व्यवस्था की गई है जिस्म की पुलिस के जवान मौजूद रहे और पुलिस चौकी चम्पहा से चौकी इंचार्ज राकेश राय भी मौजूद रहे और स्वास्थ्य विभाग की 108 दो एंबुलेंस भी मौजूद रही भक्तगण में से एक व्यक्ति विकलांग जैसे पहुंचा तो तुरंत चौकी इंचार्ज राकेश राय ने विकलांग साइकिल के माध्यम से अपने हमराही को भेज कर मंदिर प्रांगण में पहुंचाया गया जो भी व्यवस्था देखने को मिली है वह चुस्त दुरुस्त मिला है।

लेकिन मीडिया के पहुंचने पर जैन समुदाय के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भगवान प्रभु का अभिषेक कराया जा रहा है लेकिन हमारे इस मंदिर प्रांगण के अंदर हमारी मीडिया के अलावा अन्य मीडिया का प्रवेश वर्जित है लेकिन बड़े ही अफसोस का विषय यह है कि कौन सी ऐसी समस्या है कि जैन मंदिर प्रांगण के अंदर की खबर को मीडिया कवरेज करके बाहर ना दे खुद की मीडिया अपनी लगा कर रखे हुए हैं ऐसे में कोई घटना या कोई समस्या बनती है तो इस मामले की सच्चाई कौन दिखाएगा भीड़भाड़ की खबर को प्रकाशित करने के लिए मीडिया अपना काम तो जरूर ही करेगी।

इसे भी पढ़ें महाराजगंज पत्नियां हुई बेवफा पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही प्रेमी संग हुई फरार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News