Home » क्राइम » चौमासा बीत गया लेकिन मेघा नहीं पाया पानी उसी तरह गरीब व्यक्ति को नहीं मिला आवास

चौमासा बीत गया लेकिन मेघा नहीं पाया पानी उसी तरह गरीब व्यक्ति को नहीं मिला आवास

पूरे उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने आवास दे डाला लेकिन एक गरीब व्यक्ति को नहीं मिला आवास

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में प्रधानमंत्री का दूसरा कार्यकाल पूरा हो गया और तीसरा कार्यकाल चल रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में हर जगह यही देते रहे की उत्तर प्रदेश के कोई ऐसा गरीब व्यक्ति नहीं बचा जिसे छत ना मुहैया कराई गई हो इसी बात को लगभग दो पंचवर्षीय योजना को पूरा कर रहे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ढिंढोरा पीट रहे हैं यह का नजारा है कि प्रदेश के उप मुखिया केशव प्रसाद मौर्य के जनपद में एक गरीब व्यक्ति अपने दो बेटियों को लेकर पानी से छप्पर बनाकर गुजर बसर कर रहा है जबकि दोनों बेटियां शादी करने योग हो रही है यदि किसी तरह की घटना घट जाती है तो आखिर इसकी जिम्मेदार कौन होगा।

ताजा मामला सरसावा विकास खण्ड क्षेत्र के अमीना ग्राम पंचायत के जयचंद सिंह का मकान बना हुआ है जो कि मकान की छत छप।पर से बनी हुई है और छप्पर गिरने की कगार में है जो की जयचंद सिंह की पत्नी शशि का कुछ वर्ष पहले मर्डर हो चुका है ।लेकिन अब जय चंद बाहर रहकर अपनी दो बेटियों और बेटे को मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रहे हैं और उस व्यक्ति के पास छत्रछाया रहने के लिए नहीं है ऐसे में ग्राम प्रधान अमीना को चिन्हित करके आवास देना चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान आज तक जयचंद सिंह के दरवाजे नहीं पहुंचे की परिवार किस हालत में जीवन यापन कर रहा है और ना ही सरसावा ब्लाक के किसी अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह व्यक्ति पूर्ण रूप से पात्र है और इसकी पत्नी का कुछ दिन पहले मर्डर हो चुका है जयचंद सिंह परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर प्राइवेट काम करता है पोर्टल मैं जानकारी दी गई है।
अमीना ग्राम प्रधान व ब्लॉक में अजगर की तरह बैठे जिम्मेदार आकर जांच करके इन अनाथ को आवास मुहैया जल्द से जल्द कराये।

इसे भी पढ़ें हाथरस कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News