Home » धर्म » डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हुए सम्मिलित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हुए सम्मिलित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हुए सम्मिलित

उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार

एक प्रस्ताव जल्दी से जल्दी बन जाय, जिससे नीवा प्रयागराज का हिस्सा हो जाय… डिप्टी सीएम

प्रयाग राज/कौशाम्बी….प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार 7 जुलाई को उमरपुर नीवा में स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा हवन-यज्ञ अनुष्ठान कर श्रद्धालुओं, स्थानीय जनों व प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके मन में सदा यह भाव रहता है कि प्रयागराज एवं कौशाम्बी को अलग-अलग करके विकास की योजना नहीं बननी चाहिए, बल्कि सम्मिलित रूप से बननी चाहिए, और उसको लगभग हम लोगों ने एक स्वरूप देने का प्रयास किया हैं। उन्होंने जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम लगाकर एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार कर नीवा के सम्पूर्ण विकास के लिए क्या-क्या कार्य किया जा सकता है,उन विकास कार्यो को पूर्ण करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेंगा कि एक प्रस्ताव जल्दी से जल्दी बन जाय, जिससे नीवा प्रयागराज का हिस्सा हो जाय। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेंगा कि नीवा पर्यटन केन्द्र के रूप में भी विकसित हो। उन्होंने कहा कि जनपद प्रयागराज में अनेक विकास के कार्य हो रहें हैं। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक चायल पूजा पाल, महापौर गणेश केशरवानी,महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति,जिलाध्यक्ष गंगापार कविता पटेल एवं जिलाध्यक्ष भाजपा कौशाम्बी धर्मराज मौर्य उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें मुस्लिम युवक ने आजमगढ़ की हिन्दु लड़की को झांसे मे लेकर किया दुराचार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News