Home » सूचना » विकास खण्डों में खरीफ किसान गोष्ठी/कृषि निवेश, मेलों का होगा इस दिन आयोजन

विकास खण्डों में खरीफ किसान गोष्ठी/कृषि निवेश, मेलों का होगा इस दिन आयोजन

विकास खण्डों में खरीफ किसान गोष्ठी/कृषि निवेश, मेलों का होगा इस दिन आयोजन।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया है कि विकास खण्ड के कृषकों को अत्याधुनिक कृषि तकनीकी ज्ञान कराने हेतु विकास खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा । इसके अलावा दिनांक 10 जुलाई 2024 को विकास खण्ड कालाकांकर के कृषि विज्ञान केन्द्र ऐंठू में, विकास खण्ड लालगंज, पट्टी व मानधाता के विकास खण्ड मुख्यालय में मेलों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 12 जुलाई को विकास खण्ड मंगरौरा, बिहार, सांगीपुर व शिवगढ़ में, दिनांक 15 जुलाई को विकास खण्ड बाबागंज, रामपुर संग्रामगढ़, आसपुर देवसरा व गौरा में, दिनांक 16 जुलाई को विकास खण्ड लक्ष्मणपुर, बेलखरनाथधाम व सण्ड़वा चन्द्रिका में तथा दिनांक 18 जुलाई को विकास खण्ड सदर व कुण्डा में विकास खण्ड मुख्यालय पर खरीफ कृषि निवेश मेलों का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। इसके अलावा उन्होने बताया है कि खरीफ कृषि निवेश मेलों में विभिन्न पहलुओं पर कृषकों की वैज्ञानिक एवं कृषि विशेषज्ञों से चर्चा तथा कृषि की उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रसार अधिकारी/प्रगतिशील किसान, कृषि निवेश आपूर्तिकर्ता तथा वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों के साथ बैठकर विकास खण्ड के आवश्यकतानुसार सूक्ष्म नियोजन कर उत्पादन बढ़ाने की रणनीति तैयार की जायेगी।

इसे भी पढ़ें थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News