नहर-ददौली गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले केसोंराव थाना अंतर्गत नहर- ददौली गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त को सोरांव थाने की पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार दिनदहाड़े गोली मारकर की गई अपना दल एस नेता इंद्रजीत पटेल की हत्या। अचकवापुर, अब्दालपुर खास में दिनांक 7 जुलाई को सुबह अपने खेत की ओर जा रहे इन्द्रजीत पटेल एडवोकेट उम्र 26 वर्ष को गांव के ही सर्वेश कुमार उर्फ संजय नामक व्यक्ति ने अवैध पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दिया था जिसमें सोरांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और अभियुक्त को पूछताछ करके विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
थाना सोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-255/24 धारा-103(1)/61(2)(a)/351(3) भा0न्या0सं0 व 3/25/27 आयुध अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सर्वेश कुमार उर्फ संजय उर्फ बबई पुत्र राम सुमेर पटेल निवासी अचकवापुर अब्दालपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 07.07.2024 को उसके निवास ग्राम अचकवापुर अब्दालपुर के पास से 02 अवैध पिस्टल, 07 अवैध कारतूस, 01 रेडमी एनड्रायड मोबाइल फोन, 01 मोटर साइकिल पैशन प्रो वाहन सं0-UP 70 BA 5497 के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण सर्वेश कुमार उर्फ संजय उर्फ बबई पुत्र राम सुमेर पटेल निवासी अचकवापुर अब्दालपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष।
- सम्बन्धित अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0-255/24 धारा-103(1)/61(2)(a)/351(3) भा0न्या0सं0 व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त सर्वेश कुमार उर्फ संजय उर्फ बबई उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0-0148/23 धारा-504/506 भा0द0सं0 67 आई0टी0 एक्ट थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, मु0अ0सं0-255/24 धारा-103(1)/61(2)(a)/351(3) भा0न्या0सं0 व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
- गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 सतीश कुमार, थाना सोरांव उ0नि0 संजय राय, थाना सोरांव उ0नि0 उमाकान्त, थाना सोरांव उ0नि0 बलवन्त सिंह, थाना सोरांव उ0नि0 मो0 खालिद खां, थाना सोरांव उ0नि0 विपिन कुमार,थाना सोरांव प्रशि0उ0नि0 प्रकाश पराशर, थाना सोरांव
- हे0का0 समरजीत, थाना सोरांव
- का0 ऋषि कपूर, थाना सोरांव
- का0 अमन कुमार, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
इसे भी पढ़ें अधिकारियों से मिलने के लिए अब घंटों नहीं बैठना पड़ेगा