Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » प्रधानमन्त्री की सौभाग्य योजना भी एक दिव्यांग परिवार का नहीं बदल सकी दुर्भाग्य

प्रधानमन्त्री की सौभाग्य योजना भी एक दिव्यांग परिवार का नहीं बदल सकी दुर्भाग्य

प्रधानमन्त्री की सौभाग्य योजना भी एक दिव्यांग परिवार का नहीं बदल सकी दुर्भाग्य

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के ब्लॉक विहार थाना बाघराय अन्तर्गत ग्राम पुवांशी बदली का पुरवा का एक दिव्यांग परिवार की फरियाद उजागर हुआ है। बतादे कि आजादी के 75 साल बाद भी घोर अंधेरा में रहने को मजबूर दिव्यांग दंपति की जो कागजों पर वाहवाही लूटने की आदत बना चुके जिम्मेदार अधिकारी बदलने का नाम नहीं ले रहें है। और जो गरीबों के हक का पैसा बन्दर – बाँट करके सरकार की योजनाओं को साकार नहीं होने दे रहें है, गैरजिम्मेदार अधिकारी। और बतादे कि एक ओर जहाँ देश के प्रधान मन्त्री जी ने सौभाग्य योजना के तहत हर गरीब परिवार को अंधेरा से उजाला में पहुंचाने का बीणा उठाया है वही गैर जिम्मेदार अफसरों की वजह से गरीब दिव्यांग परिवार आज भी घोर अंधेरा में रहने को मजबूर हो गए है। और उजाले के लिए तरस रहे है। और पीड़ित दिव्यांग परिवार ने अपनी फरियाद लेकर अपने ग्राम प्रधान से लेकर सभी उच्च जिम्मेदार अधिकारी की चौखट तक गुहार लगाते लगाते थक हार गई है। लेकिन अभी तक दिव्यांग गरीब परिवार पर कोई ध्यान नही दे रहा है। यह ताजा मामला – उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के ब्लॉक विहार थाना बाघराय अन्तर्गत ग्राम पुवांशी बदली का पुरवा का देखने को मिल रहा है।जहाँ एक बेहद गरीब और दिव्यांग अर्चना देवी पाण्डेय अपने छोटे छोटे अबोध बच्चों के साथ अपने आवास पर सर्दी गर्मी बरसात में घोर अंधेरा में किसी तरह गुजारा कर रही है। और गरीब दिव्यांग परिवार के पढाई लिखाई करने वाले बच्चों का भी भविष्य चौपट हो रही है और उजाले के लिए तरस रही है। उजाले के लिए दूर तक कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी घोर अंधेरे में जीने के लिए मजबूर है किसी जिम्मेदार कर्मचारी के आंखे से इस गरीब दिव्यांग दंपति की दुर्दशा नही दिखाई पङ रही है। दिव्यांग अर्चना देवी पाण्डेय ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर जिम्मेदार अधिकारियों को उजाला करवाने की अनुरोध लगातार करती चली आ रही है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रहीं है। आज भी दिव्यांग गरीब परिवार घोर अंधेरा में रहने को मजबूर है। ऐसे में एक बङा सवाल उठता है कि आखिर हर गरीब घर में उजाले के लिए प्रधान मन्त्री जी द्वारा चलाई गई सौभाग्य योजना का लाभ कौन ले रहा है। आखिर क्या कागजों पर ही गरीबों के घर बिजली पहुंचाई जा रही है। उधर पीङिता दिव्यांग अर्चना देवी पाण्डेय ने सभी जन प्रति निधियों सभी मीडिया प्रभारी पत्रकार महोदय जी और समाज के सम्मानित वरिष्ठ समाज सेवियों से अपील करके अतिशीघ्र उजाले की व्यवस्था कराने के लिए अनुरोध की है।

इसे भी पढ़ें नवनिर्वाचित नगर पंचायत बनने से क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा