जल्द से जल्द करायें यह कार्य अन्यथा, रह जाएंगे किसान सम्मान निधि से वंचित।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री योजना (किसान गोल्डन कार्ड) बन जाने से जनपद में किसानों को अब ज्यादा समस्याओं का सामना नही करना पडे़गा। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने किसानों से कहा कि तकनीक में नई-नई चीजें आ रही है, सभी जानकारी आसानी से मिल जायेगी, इसलिये फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें। उन्होने ग्राम प्रधानो से अपील करते हुये कहा कि अपना बहुमूल्य योगदान करें जिससे की खेती-किसानी एक नये आयाम पर विकसित हो सके। इसके अलावा आपको बता दें कि इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण अभियान 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा, जिन किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नही किया जायेगा ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पायेगा, इसलिये सभी कृषक/लाभार्थी कैम्प के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें। उन्होने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी जिनका फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण पूर्ण हुआ होगा। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वीर विक्रम सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, तहसीलदार सदर विनय कुमार द्विवेदी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी करूणेश यादव, नायब तहसीलदार आशुतोष राय, खण्ड विकास अधिकारी सदर एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें प्रधानमन्त्री की सौभाग्य योजना भी एक दिव्यांग परिवार का नहीं बदल सकी दुर्भाग्य