ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं अब इनके समर्थन में समाजवादी पार्टी भी उतर आई है। शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस टीचर के समर्थन में सांसद राम गोपाल यादव ने सीएम योगी से आदेश वापस लेने की रखी मांग।
लखनऊ उत्तर प्रदेश के यूपी में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं अब इसने समर्थन में समाजवादी पार्टी भी उतर आई है सपा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने सीएम योगी से इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर संग्राम शुरू हो गया है। ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। वहीं शिक्षकों के विरोध को देखते हुए डीजी स्कूल ने ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट और पढ़ा दिया है। इस तरह सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी कर सकेंगे। वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। सपा राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने सीएम योगी ने इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें जल्द से जल्द करायें यह कार्य अन्यथा, रह जाएंगे किसान सम्मान निधि से वंचित