प्रेम प्रसंग में हुई शादी दहेज लोभियों ने विवाहिता से मांगा दहेज ना देने पर ससुरालियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, शव को फेंका तालाब में
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादिराबाद गांव की एक किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने गांव के ही राममिलन पुत्र फूलचंद के साथ दिनांक 16 /10 /2023 को माननीय न्यायालय में नोटरी हलफनामा के साथ परिवार के सहमत से शादी किया था शादी के बाद से ही किशोरी का पति राम मिलन और ससुर फूलचंद पुत्र अज्ञात व गीता देवी पत्नी फूलचंद और गांव का ही मध्यस्थता के रूप में दलाली कर रहे रमेश पुत्र अज्ञात दहेज के खातिर पीड़ित के बहन को परेशान करने लगे पीड़ित की बहन ने कहा कि हमने प्रेम पूर्वक शादी की है इसमें दहेज की बात कहां से आ गई है।
घर वाले दहेज देने योग्य नहीं है पीड़ित की बहन के द्वारा इतना कहने पर ही सभी ससुरालियों ने पीड़ित के बहन के साथ मारपीट करते हुए कहने लगे कि अगर तुम अपने मायके से एक मोटरसाइकिल व एक सोने की चेन और ₹100000 नहीं दोगे तो तुम्हें जान से मार कर फेंक देंगे इस तरह से शादी के बाद से ही दहेज में रुपया मोटरसाइकिल व सोने की चैन के लिए आये दिन पीड़िता की बहन को गाली गलौज , मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करते रहे दिनांक 8.7.2024 सोमवार के दिन शाम के समय दहेज के खातिर सभी ससुरालजन मिलकर पीड़ित के बहन को घर में गला दबाकर जहर पिलाकर मार दिए पीड़ित की बहन के मरने के बाद लाश को पास के तालाब में फेंक दिया और रात्रि 8:00 बजे घर वालों ने शोर मचाने लगे कि की पीड़ित की बहन तालाब में डूब कर मर गई है जबकि पीड़ित की बहन को जानबूझकर दहेज लोभियों द्वारा जान से मार कर तालाब में फेंक दिया गया पीड़ित ने मौके पर डायल 112 पुलिस को फोन किया डायल 112 मौके पर पहुंचकर सूचना संबंधित थाना मंझनपुर को सूचना दी थाना मंझनपुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अब सवाल यहां पर यह उठता है कि किशोरी का भाई सोनू कुमार ने रमेश पर आरोप लगाया है कि रमेश ने मध्यस्थता की और उसमें दलाली की क्या शादी संबंध में दलाली भी होती है यदि जाचोपारांत सही पाया जाता है तो ऐसे दलालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत दर्जनों झुलसे