लखनऊ उन्नाव सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत का मामला
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान यूपी में जिस रूट से गाड़ी चलती थी उन सभी जिलों के अधिकारियों को नोटिस दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश लखनऊ उन्नाव सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत का मामला बिना फिटनेस, इंश्योरेंस, परमिट के दौड़ रही थी बस बिहार से दिल्ली तक दौड़ रही थी हादसे वाली बस बिहार से दिल्ली तक 16 जगहों पर बस की अनदेखी बस फिटनेस के मानक पर खरी नहीं उतर रही थी रोजाना बिहार से दिल्ली के बीच काल बनकर दौड़ती थी परिवहन विभाग, पुलिस की मिलीभगत से दौड़ रही थी बस बगैर परमिट, फिटनेस के करीब 1300 किमी चलती थी।
16 आरटीओ कार्यालयों के क्षेत्र से बस रोज गुजरती थी इस बस पर किसी भी अफसर ने संजीदगी नहीं दिखाई बस संख्या UP 95 T 4729 बिहार के मोतिहारी से चलती थी बिहार -दिल्ली के बीच आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते चलती थी बस की फिटनेस एक जनवरी 2021 को ही खत्म हो चुकी थी डबलडेकर बस का टैक्स भी 30 नवंबर 2023 तक ही जमा था इंश्योरेंस इसी साल दो फरवरी व परमिट भी खत्म हो गया है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान उन्नाव सड़क दुर्घटना पर परिवहन मंत्री का बयान अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस दिया जाएगा, यूपी में जिस रूट से गाड़ी चलती थी, उन सभी जिलों के अधिकारियों को नोटिस दिया जाएगा, किसी अधिकारी की अगर संलिप्त पाई जाती है,तो उनको भी सजा दी जाएगी, गाड़ी मालिक पर भी FIR दर्ज होगी।
इसे भी पढ़ें लापरवाही! संचारी रोगों की दस्तक