Home » बिज़नेस » प्रयागराज सरल पहल खबर का हुआ असर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही श्रीजा हॉस्पिटल में लगा ताला

प्रयागराज सरल पहल खबर का हुआ असर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही श्रीजा हॉस्पिटल में लगा ताला

 सीएमओ द्वारा 6 महीने पहले सीज की गई हॉस्पिटल फिर से की गई थी चालू जिसके शटर में लगा ताला 

संवाददाता/संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज टाउन एरिया में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही श्रीजा हॉस्पिटल पर सरल पहल ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था श्रीजा हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था जो की बगल में सरकारी एनम सेंटर है इस एनम सेंटर में एनम के पद पर रमिता पटेल कार्यरत हैं वह फर्जी तरीके से एनम सेंटर के बगल में अपना हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चला रही थी जिसको सीएमओ द्वारा 6 महीने पहले सीज किया जा चुका था फिर भी अस्पताल को बंद नहीं किया गया था आज हॉस्पिटल का बोर्ड उतारकर शटर बंद करके उसमे ताला लग गया।

आपको बताते चले यह सूचना लालगोपालगंज टाउन एरिया के लोगों द्वारा 07/07/2024 को सरल पहल के पत्रकार को दी गई कि यहां फर्जी तरीके से श्रीजा हॉस्पिटल संचालित है सरल पहल के पत्रकार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल के अंदर हो रहे कारनामों की सच्चाई को उजागर करने का काम किये और तत्काल डिप्टी सीएम से एवं सीएचसी अधीक्षक कौड़िहार से टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया गया संपर्क तत्काल बात नही हो पाई दूसरे दिन बात हुई और आश्वासन मिला कि जल्द से जल्द बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे श्रीजा हॉस्पिटल पर कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें एसडीएम सीओ नियमित रूप से व्यापार मण्डल की बैठक कर व्यापारियो की समस्याओं का करे निस्तारण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News