Home » शिक्षा » गरीब परिवार से सी ए बने दिव्यांश को रस्तोगी को शाल ओढ़ा कर किया सम्मानित

गरीब परिवार से सी ए बने दिव्यांश को रस्तोगी को शाल ओढ़ा कर किया सम्मानित

गरीब परिवार से सी ए बने दिव्यांश को रस्तोगी को शाल ओढ़ा कर किया सम्मानित

प्रिंस रस्तोगी

मेरठ/फलावदा।राष्टीय लोकदल के नेता शाहजेब रिजवी ने शराफत रिजवी के आवास पर कस्बा फलावदा के विकास पुत्र दियांशु रस्तोगी को सीए बनने पर बधाई दी तथा शॉल उधा कर उन्हें तथा उनके पिता को सम्मानित किया।

बताते चले कि 11 जुलाई को सीए रिजल्ट आया उसमें दिव्यांशु रस्तोगी ने अपने पहले प्रयास में सीए बन कर कस्बे का नाम रोशन किया । तभी से जिले के कई राजनीतिक लोगों ने गरीब परिवार से सी ए बने दिव्यांश रस्तोगी को विशेष रूप से सम्मानित कर उसका मान बढ़ाया है। इस मौके पर उन्होंने गरीब बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपना लक्ष्य हासिल करने का हौसला भी बढ़ाया।

इस मौके पर शराफत रिजवी, हरिश रिजवी,आसिफ रिजवी, असद रिजवी , साद रिजवी, मो आमिर, विकास रस्तोगी, विपुल रस्तोगी,अंश रस्तोगी, योगेश धीमन, बिरजू पालीवाल,सुमित सैनी,रविन्द्र रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, विनोद रस्तोगी तथा कस्बे के गणमान्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS