प्रयागराज बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर चले गए टीचर 2 घंटे बच्चा कैद था लोगो ने आवाज सुनकर दी जानकारी।
प्राथमिक विद्यालय लोहरा का पूरा मामला है बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर चले गए टीचर, बच्चे की आवाज सुनकर लोगों ने दी जानकारी।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के यमुनापार के प्राथमिक विद्यालय लोहरा का पूरा मामला है जहा 3 साल का बच्चा 2 घंटे तक कैद था स्कूल में, बहन के साथ स्कूल गया था बच्चा बगल स्टोर रूम में जाकर खेलने लगा था, ताला खोलकर निकाला गया
स्कूल में बच्चा कैद इतनी बड़ी लापरवाही कैसे मामला प्रयागराज के यमुनापार मे प्राथमिक विद्यालय लोहरा, तहसील मेजा, विधानसभा कोरांव थाना खीरी का है बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर चले गए टीचर 2 घंटे बच्चा कैद था लोगो ने आवाज सुनकर दी जानकारी
बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर चले गए टीचर, बच्चे की आवाज सुनकर लोगों ने दी जानकारी।
प्रयागराज बीएसए प्रवीण तिवारी ने लिया तत्काल एक्शन विकास खण्ड मेजा के सोशल मीडिया पर वायरल वीडीओ के अनुक्रम में सहायक अध्यापिका जूली कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है बीएसए प्रवीण तिवारी वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल प्रभाव से जुली कुमारी को निलंबित कर दिया और मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही अध्यापिका द्वारा कैसे की गई सवाल या उठना है कि अगर आसपास के लोग ना सुनते बच्चों की चीज तो रात भर में बच्चों के साथ कुछ अनहोनी भी हो सकती थी आखिर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कितनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज जनसत्ता दल कार्यकर्ताओ की एक अहम बैठक आहूत की गई