Home » सूचना » सर्वण आर्मी के बैनर तले हुआ प्रदर्शन, सौंपा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन

सर्वण आर्मी के बैनर तले हुआ प्रदर्शन, सौंपा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन

आईपीएस अधिकारी जुगल किशोर त्रिपाठी को साजिशन किया गया निलंबित- अभिषेक पाण्डेय

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी। आईपीएस जुगल किशोर त्रिपाठी को एक साजिश के तहत जिस तरह से निलंबित किया गया है वह पूरी तरह से नियमों और संविधान का मजाक बनाने जैसा है उक्त बातें सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने सोमवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए कही। मामले में अधिकारी ने ज्ञापन को राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

सोमवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में सवर्ण आर्मी के तत्वाधान में एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें आईपीएस जुगल किशोर त्रिपाठी के निलंबन को गलत ठहराते हुए दर्जनों की संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने तत्काल निलंबन को वापस किए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर संगठन के लोगों ने जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए निलंबन को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय पांडेय, रोहित मिश्र, कन्हैया मिश्र, कौशलेन्द्र द्विवेदी, रिंकू शर्मा, प्रिंस द्विवेदी, धीरज त्रिपाठी, शुभम मिश्रा, शिवपूजन मिश्रा वंश लुलिया सिंह अभिराज मिश्रा जय शुक्ला दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर चले गए टीचर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News