महिला से छेड़खानी के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता पर बनाया जा रहा है दबाव
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के चंदीपुर परसरा गाँव की एक महिला से छेड़खानी के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से छेडख़ानी की पीड़िता और उसके भाई को पीट पीटकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा हैमहिला से छेड़खानी के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता पर बनाया जा रहा है दबाव।
23 अप्रैल को घर में घुसकर बालिका से छेड़खानी करने के आरोप में ज्ञानसिंह पुत्र बबलू व उसके सहयोगी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसका 164 का बयान चौकी प्रभारी भरवारी ने 15 जुलाई को कराया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं मजिस्ट्रेट को बयान देने के बाद पीड़िता के घर आने पर आरोपियों ने पुनः घर के अंदर घुसकर पीड़िता को मारा पीटा व पीड़िता के भतीजे को रात आठ बजे गांव से बारात जाते समय पकड़ कर पीट दिया। मुकदमा वापस लेने बयान बदलने का दबाव बनया जा रहा है आरोपियों की दबंगई से परेशान पीड़िता ने मंगलवार को कोखराज थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
इसे भी पढ़ें 20 वर्षीय युवती की बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश