Home » दुर्घटना » लाखो खर्च के बाद आम रास्ता मे कीचड़ से लोगो का निकलना मुश्किल

लाखो खर्च के बाद आम रास्ता मे कीचड़ से लोगो का निकलना मुश्किल

गन्दगी कीचड़ के चलते लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा टेगाई में विकास योजनाओं में लाखों रुपए की रकम खर्च किए जाने के बाद आम रास्ता में दलदल कीचड़ से गंदगी का अम्बार लगा रहता है गन्दगी कीचड़ के चलते लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता ग्राम प्रधान कुबेर सिंह से ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक सड़क वा नाली नहीं बनी है गांव के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए सड़क की व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है।

गौरतलब है कि गांव के चन्द्र भवन के घर से राम धनी के घर तक व घसीट के घर से चौधरी के घर तक वर्ष 2010 में इंटरलॉकिंग लगाई गई थी जो नष्ट हो चुकी है सड़क और गली खराब हो जाने से दलदल कीचड़ और गंदगी भरी रहती है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें होती हैं सरकार एक तरफ गांव में विकास का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन इस गांव की सड़क की स्थितियां यह है कि सड़क पर दलदल के चलते कीचड़ भरा हुआ है जिससे गांव के लोग चलने पर फिसल कर गिरते हैं पूरी सड़क में दलदल कीचड़ वा गंदगी का हाल यह है कि 10 कदम चलना भी ग्रामीणों को मुश्किल है लेकिन उसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है जिससे योगी सरकार के विकास योजनाओं की हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें छेड़खानी का मुकदमा वापस न लेने पर पीड़िता को पीटकर बनाया जा रहा दबाव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News