रिंकू राजपूत के जेल से रिहा होने पर जूलूस निकालने वाले करीब 50 -60 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240717-WA0004.mp4?_=1उत्तर प्रदेश झांसी में 7 अप्रैल को गोली चली, इस मामले में बीजेपी नेता रिंकू राजपूत पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया
14 जुलाई को रिंकू जेल से जमानत पर बाहर आया
समर्थकों ने भव्य स्वागत किया रिंकू को लग्जरी गाड़ी की छत पर बैठाया सैकड़ों गाड़ियों संग काफिला निकाला 65 किलोमीटर लंबा जुलूस निकला खूब हूटर बजे, जाम भी लगा अब जूलूस निकालने वाले करीब 50 -60 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
आपको बताते चलें लोगों ने नारा लगाया जेल के ताले टूट गए रिंकू भैया छूट गए रिंकू राजपूत पर 7 अप्रैल को गोली चलने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके रिंकू राजपूत को जेल भेज दिया गया था रिंकू राजपूत को जमानत पर 14 जुलाई को जेल से रिहा होकर बाहर आए बाहर उनके समर्थकों का जमावडा लगा हुआ था उनको जेल से लेने के लिए उनके लगभग सैकड़ो समर्थक जेल गेट पर मौजूद थे जैसे ही रिंकू राजपूत बाहर आए उनके समर्थकों ने रिंकू भैया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वहां से निकले जिसमें रिंकू राजपूत को लग्जरी गाड़ी की छत पर बैठाया गया रिंकू राजपूत का काफिला लगभग 65 किलोमीटर लंबा था इस काफिले को देखते हुए प्रशासन द्वारा लगभग 50 से 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें लाखो खर्च के बाद आम रास्ता मे कीचड़ से लोगो का निकलना मुश्किल