उल्दन थाना प्रभारी के बिगड़े बोल, पत्रकारों को बताया अराजकतत्व दी जेल भेजने की धमकी, पत्रकारों ने एकजुट होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली को सौंपा प्रार्थना पत्र
तहसील टहरौली क्षेत्र के बिजना में वंशकार समाज एवं नाई समाज के लोगो मे हज़ामत बनाने एवं अपशब्द बोलने को लेकर वंशकार समाज के लोगो ने उल्दन थाने में प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी खबर पत्रकारों ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। बाद में जब प्रभारी निरीक्षक उल्दन सुरेश कुमार जब जांच के लिए पहुंचे तो पत्रकारों को कबरेज करने से रोका और भड़कते हुए उल्टा झूंठा आरोप लगाते हुए पत्रकारों को समाज का अराजकतत्व बता कर दो मिनट में जेल भेजने की धमकी देकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसको लेकर पत्रकारों में रोष बना हुआ है। और पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली को शिकायत कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है । वही शिकायत मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।
इसे भी पढ़ें ताजिया जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत