व्यापारी जीएसटी और आयकर दाता है व्यापारियों को सरकारी संरक्षण मिलना चाहिए
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय गुप्ता और ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया एवं प्रतिनिधि मंडल के साथ एक बैठक मुख्यमंत्री आवास पर व्यापारी नेताओं की मुख्यमंत्री से हुई जिसमें व्यापारियों से सम्बंधित कई समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा करते हुए इसके निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री से मांग की गई मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे पूर्ण विधायक संजय गुप्ता व ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन प्रतिनिधि मंडल ने भामाशाह की जयंती पर व्यापारिक कल्याण दिवस घोषित करने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है और बधाई पत्र दिया व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित पांच पत्र मुख्यमंत्री को दिया व्यापार से जुड़े मुद्दे के समस्याओं के समाधान की बात उठाई गयी मिर्जापुर जनपद में वैश्य समाज की जमीन पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया था इस मुद्दे को भी मुख्यमंत्री के सामने उठाया गया जिस पर उन्होंने तत्काल डीएम से बात करके वैश्य समाज की जमीन को माफियाओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए।
मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि आयकर दाता और जीएसटी कर देने वाले व्यापारियों पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है उस पर रोक लगाई जाने की मांग की गई पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जैसे सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के पहले मामले की जांच कराई जाती है जांच में दोषी पाए जाने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होता है इस तरह व्यापारियों पर आरोप लगने पर पहले मामले की जांच हो जांच में दोषी पाए जाने के बाद व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज करने के पहले जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी के आदेश के बाद व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज हो संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी राज्य सरकार को बड़ा टैक्स देते हैं जो प्रदेश के विकास में सहायक है व्यापारी जीएसटी और आयकर दाता है टैक्स देते हैं व्यापारियों को सरकारी संरक्षण मिलना चाहिए व्यापारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न बंद किया जाए।
इसे भी पढ़ें एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण में दलालों का खुलासा