दबंगो ने लेखपाल को गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर राजस्व कर्मी को दबंगो ने मारपीट करना शुरू कर दिया
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम परगना कड़ा तहसील सिराथू गांव में पदस्थ लेखपाल धर्मराज 14 जुलाई 2024 को तालाबी गाटा संख्या 188/ 0. 7300 हेक्टेयर पर राजन पुत्र भोंडा जाति कोरी निवासी गांव सेलरहा पश्चिम के द्वारा पिलर डालकर जबरन तालाबी नंबर पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर रहा था मौके पर राजस्व कर्मी लेखपाल पहुंचकर मना किया तो उपरोक्त दबंग ने लेखपाल को गाली गलौज करने लगा राजस्व कर्मी ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त दबंग ने लेखपाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया लेखपाल अपने आप को बचत करते हुए मौका पाकर भाग आया और आरोपी के विरुद्ध मंझनपुर थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर मंझनपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही।
अब सवाल यहां पर यह उठता है कि सरकार की मंशा है कि अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाया जाए और सरकार का अवैध कब्जा हटाने का आदेश भी है और पूरे जनपद में जितने गांव हैं प्रत्येक गांव में तलाबी नंबर, ऊसर, बंजर , खलिहानी नंबर, चर्मस्थल, मरघट आदि जगहों पर लोगों ने अवैध रूप से जमीन को कब्जा कर अपने कब्जे में करके मकान का निर्माण कर लिया है लेकिन यहां पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या जनपद में एक ही व्यक्ति कब्जा किया हुआ है जो लेखपाल एक ही व्यक्ति को कब्जा हटवाने गए उस गांव में लेखपाल सर्वे करें तो एक नहीं दो-चार लोग अवैध कब्जा वाले मिल सकते हैं आखिर उन पर लेखपाल ने अपनी कलम क्यों नहीं चलाई क्या उन लोगों पर लेखपाल की कलम की स्याही खत्म हो गई है जो उन पर कार्रवाई नहीं की उन लोगों का कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है यदि उन लोगों पर भी कार्रवाई हो जाए और सरकार के मानसा के अनुरूप काम हो तो जनपद के प्रत्येक गांव में भारी मात्रा में जमीन खाली हो सकती है।
इसे भी पढ़ें व्यापारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न बंद किया जाए-संजय गुप्ता