रेल हादसा में मृतकों के परिजनों को 10 लाख गंभीर घायलों को 2.5 लाख घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान- सीएम
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240719-WA0006.mp4?_=1उत्तर प्रदेश गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा -झिलाही के बीच पिकौरा के पास पलटे लोग हताहत, रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना, AC के चार कोच पलटे, झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर हुआ हादसा गोंडा चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ रेल हादसा मामले में ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उन्होंने हादसे से पहले धमाके के आवाज सुनी थी।
लोको पायलट का नाम त्रिभुवन है जिन्होंने ये दावा किया है इसके बाद अब रेलवे ने साजिश के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें यात्रा कर रहे एक यात्री ने भी दावा करते हुए बताया मुझे हाजीपुर जाना था (घटना से पहले) हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ गोंडा ट्रेन हादसे में मुआवजे का हुआ एलान मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा गंभीर घायलों को 2.5 लाख मुआवजा मिलेगा घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा सीएम योगी ने गोंडा ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश राहत कार्य में तेजी लाने के सीएम ने दिए थे निर्देश सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश।
इसे भी पढ़ें कब्जा हटाओ अभियान के दौरान अवैध कब्जा हटवाने गए लेखपाल के साथ हुई मारपीट