एनसीसी कैम्प का समापन, हुआ पुरस्कारों का वितरण
संवाद्दता प्रिंस रस्तोगी
मवाना- 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वधान में आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कैम्प कमान्डेंट के आखिरी उदबोधन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल व संचालन सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने किया मुख्यअतिथि आईआई एमटी विश्वविद्यालय,मेरठ के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी की कुलपति डॉ• दीपा शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ• जितेन्द्र कुमार कुशवाहा व डॉ• विरेन्द्र पटियाल रहे। समापन समारोह की पूर्व संध्या पर एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए शमां बांधे रखा संचालन कैडेट हर्षिता कौर ने किया तत्पश्चात खाने का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कैम्प के दौरान कैडेट्स के अनुशासन को देखकर मैं अभिभूत हूँ जिसके लिए मैं कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल को बधाई देता हूँ एवं 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के लिए भविष्य में भी यह विश्वविद्यालय हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के तत्पर रहेगा।
कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने आईआईएमटी के कुलाधिपति व समस्त स्टाफ का अतुल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी कैडेट्स ने सैन्य परिपाटी के अनुरूप 10 दिन में अनुशासित जीवनशैली का जो परिचय दिया है वह काबिल-ए-तारिफ है। यदि यह अनुशासन आप अपने जीवन में समावेशित कर लेगें तो आपको सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा। अन्त में फायरिंग, मैपरिडिंग, एफसीबीसी, क्वीज, डिबेट, निबन्ध, ड्रिल आदि प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट्स को मैडल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कैम्प में सीनियर डिविजन में कैडेट तरूण, सीनियर विंग में कैडेट कशिश, जूनियर डिविजन में कैडेट वंश चौधरी व जूनियर विंग में कैडेट अक्षरा सर्वश्रेष्ठ कैडेट चयनित हुए तथा सीनियर अण्डर आफिसर अश्वनी व सीनियर अण्डर आफिसर दिया ने कैम्प सीनियर के दायित्व का सफल निर्वहन किया जिनको सभी अतिथियों ने
- प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कैम्प कमान्डेंट कर्नल मृदल मित्तल, डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल शरद पाठक, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर कैम्प के दौरान अतुल्य सहयोग हेतु उनका आभार व्यक्त किया। अन्त में नम आंखों से एक दूसरे से विदा ले कर सभी केडेट्स रवाना हुए।कैम्प के सफल आयोजन में कैप्टन तनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश कुमार, तृतीय अधिकारी संजय वर्मा, योगेश कुमार, शिखा गुप्ता ने महत्ती भूमिका का निर्वहन किया।
इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट कर्नल मित्तल, डिप्टी कैम्प कमान्डेंट कर्नल पाठक, सूबेदार मेजर देवेन्द्र कुमार, सूबेदार मौ• अय्यूब, बीएचएम रणजीत सिंह, हवलदार अमित, हवलदार अनुज, हवलदार केवल, हवलदार विकल, हवलदार मुकेश, हवलदार महेन्द्र एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसे भी पढ़ें हटाए गए कौशांबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी