Home » सूचना » मैं लड़ाई जरूर लड़ूंगी – भानवी कुमारी सिंह

मैं लड़ाई जरूर लड़ूंगी – भानवी कुमारी सिंह

मैं लड़ाई जरूर लड़ूंगी, राजा भ‌इया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह की एक्स पोस्ट से यूपी की राजनीति में हलचल

संवाददाता – वी के मिश्र

उत्तर प्रदेश के बड़का जिला प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक बार फिर अपने चल रहे केस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है।भानवी की इस एक्स पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।इसको लेकर यूपी की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है।

राजा भ‌इया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कभी-कभी मैं सोचती हूं कि जब रियासत और राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान,गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है,सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है, तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा। अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरूर लड़ूंगी,लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी। उचित समय का इंतजार कीजिए।

भानवी कुमारी सिंह के इस एक्स पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।भानवी क्या कोई आंदोलन शुरू करने वाली हैं या राजनीति में भी आ सकती हैं।भानवी ने अपनी कंपनी पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का केस अपने पति राजा भ‌इया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह सात पर केस दर्ज कराया है,जिसको लेकर दोनों पक्षों में तल्खी और आराेप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है।

राजा भ‌इया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था। भानवी का आरोप था कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिए हैं। इसके लिए अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए।कंपनी में उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने अमेठी जिले के जामो के अक्षय प्रताप सिंह के साथ ही अनिल कुमार सिंह, इंद्र देव पटेल, कुंडा के उमेश कुमार निगम, हरि ओम शंकर श्रीवास्तव,लखनऊ के सीए अरुण कुमार रस्तोगी और राम देव यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज कराया था।

बता दें कि बीते माह भानवी कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संदेश लिखकर आरोप लगाया था कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को बचाने की कोशिश की जा रही है।भानवी ने न्याय दिलाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें कृषक कालिज में अधिवक्ता आदेश शर्मा व प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने किया पौधारोपण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News