Download Our App

Follow us

Home » खास खबर » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद प्रयागराज को 2484 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद प्रयागराज को 2484 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन को अत्यंत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मा0 मुख्यमंत्री महोदय की महत्वकांक्षी येाजनाओं में से एक है जिसके अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजो के अनुसार पात्रता क्षेत्र में आने वाले जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है। इस योजना का उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता एवं सर्वधर्म-सम्भाव को बढ़ावा देना है। निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद प्रयागराज को 2484 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

मा0 राज्य मंत्री (स्व.प्र.), समाज कल्याण, उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन को अत्यंत ही व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जोड़ो की संख्या को 100 के अंदर रखे जाने एवं यदि यह संख्या 100 से ऊपर हो, तो जिलाधिकारी को स्वयं उपस्थित रहकर कार्यक्रम को व्यस्थित रूप से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख आदि को समाज कल्याण अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जाकर इन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए ससम्मान आमंत्रित करें और इसके पूर्व मा. सांसद/विधायक से पूछ करके ही उनके क्षेत्र में सामूहिक विवाह की तिथि निश्चित करने के लिए कहा है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 प्रज्ञा पाण्डेय ने दी है।

इसे भी पढ़ें बैंक ऑफ बड़ौदा ने कौशांबी में मनाया 117वां स्थापना दिवस

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना