Home » खास खबर » सामाजिक भाईचारा खत्म करना चाहती है योगी सरकार

सामाजिक भाईचारा खत्म करना चाहती है योगी सरकार

मेरठः – सामाजिक भाईचारा खत्म करना चाहती है योगी सरकार : अतुल प्रधान

जिलाध्यक्ष सरधना विधायक अतुल प्रधान द्वारा शनिवार को सपा जिला कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में मिली अपनी हार को पचा नहीं पा रही है तथा आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है। मुजफ्फरनगर नेमप्लेट प्रकरण को लेकर कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम एकता से परेशान रहती है, इसलिए दुकानदारों को भी धर्म के नाम पर बाट देना चाहती है। उनके इस कुकृत्य का हम कड़े शब्दों में निंदा करते है और हम इस मुद्दे को सदन में भी सदन में भी उठायेगें। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, निरजन सिंह, योगेन्द्र शौल्दा, मृदला यादव, मुमताज आलम, विजयपाल कश्यप, मौ. चांद, धनीराम गौतम, एहतेशाम इलाही, शशीकांत गौतम, वसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

प्रिंस रस्तोगी की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें दबंगो की पिटाई से तीसरे दिन भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है वृद्ध

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News