दबंगो की पिटाई से तीसरे दिन भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है वृद्ध, वृद्ध का घायल अवस्था में हो रहा है अस्पताल में इलाज
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के बङका जिला प्रतापगढ़ के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के महेशगंज थाना अन्तर्गत ग्राम शुक्लन का पुरवा मजरे ऐधा गांव के रहने वाले राज कुमार तिवारी पर बुधवार को उन्ही के गांव के रहने वाले दबंगो ने राजस्व टीम के जाने के बाद कर दिया हमला।
राज कुमार के शिकायती पत्र पर उनकी भूमिधरी जमीन से सरकारी जमीन को अलग करने गांव पहुँची थी राजस्व टीम। राजस्व टीम द्वारा भूमि की पैमाइश हो जाने के बाद दबंगो ने कर दिया राजकुमार के ऊपर हमला। राजकुमार के घर पर चढ़कर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से दबंगो ने किया था जानलेवा हमला। बचाने दौड़े अन्य सदस्यों को भी घर में घुसकर दबंगो ने दिया था पीट।
मामलें की सूचना मिलतें ही मौके पर पहुँची थी पुलिस और घायलों का कराया था सीएचसी महेशगंज में इलाज। चोट अधिक गम्भीर होने के कारण चिकित्सकों ने राजकुमार तिवारी को कर दिया था स्वरूप रानी अस्पताल रेफर। स्वरूप रानी में तीन दिनों से चल रहा है गम्भीर रूप से घायल राजकुमार तिवारी का इलाज।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महेश शुक्ल, इंद्रभूषण, भाईलाल, आकाश उर्फ कप्तान सहित शुभम के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओं में कर लिया है मुकदमा दर्ज।
इसे भी पढ़ें सीसीएसयू के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में लगाए गए पौधे