Download Our App

Follow us

Home » सूचना » प्रयागराज जिले में बढ़ी जल की गंभीर समस्या किसान परेशान

प्रयागराज जिले में बढ़ी जल की गंभीर समस्या किसान परेशान

जल का अस्तर बराबर घटता जा रहा है किसानो को रोपाई के लिए गंभीर समस्या बनी है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में बारिश न होने की वजह से जल का स्तर बहुत नीचे चला गया है जिसकी वजह से पूरे जिले में पानी की किल्लत बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है किसानों को खेत की सिंचाई करने के लिए प्रत्येक घरों के मोटर पंप महीनो पहले से ही पानी उठाना बंद हो चुके थे किसी तरह हैंड पंप से पानी आता था अब 2 दिनों से और भी समस्या बढ़ गई है और हैंड पंप से पानी आना भी बंद सा हो गया है जहां एक तरफ किसानों को बारिश न होने की वजह से जल के लिए परेशान हैं वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जल कल व्यवस्था भी ठप पड़ी है कहने को तो पानी की टंकी बनी है मगर अभी तक नल की टोटियों से पानी आना नहीं शुरू हो पाया है।

ऐसे में आम जनमानस और जिले के वासियों के सामने जल की बहुत बड़ी समस्या आ खड़ी है प्रधान भी गांव के समस्त तालाबों की सफाई एवं उसमे पानी भरने की समस्या पर ध्यान नहीं देते है प्रधान से कहा गया की नहर में पाइप लगाकर गांव के प्रत्येक तालाबों में पानी पहुंचा दिया जाए जिससे जल का स्तर बढ़ सके मगर प्रधान जी भी इस संबंध में कोई भी व्यवस्था करने से टाल मटोल करते नजर आए।

इसे भी पढ़ें दबंगो की पिटाई से तीसरे दिन भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है वृद्ध

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News