निरीक्षण के दौरान जनपद में सबसे कचरा वाली गौशाला बनी हरदुआ
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में ट्विटर पर चल रहे सूचना के आधार पर हिंदू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राखी शुक्ला जी के निर्देश पर जनपद कौशांबी में हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारी ने कई गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसमें जिसकी सूचना चल रही थी कि गाय मृतक हो चुकी है वहां गाए आज भी बीमार अवस्था में पड़ी हुई है प्राप्त सूचना के आधार पर डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर बीमार गायों का इलाज समुचित इलाज किया ।चारा भूसा का स्टॉक देखा गया तो चारा भूसा दो कमरों में भरा पाया गया और हरे चारे की भी व्यवस्था पाई गई।
वहीं मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के हरदुआ ग्राम पंचायत के गौशाला की दशा देखकर आंसू गिरने लगे वहां की हालत तो यह है कि तीन लोगों को गौओ के सेवा के लिए लगायें गए हैं वह भी एक ही परिवार के तीनों लोग हैं जो अपने मनमानी तरीके से गेट पर ताला बंद कर दिन-रात अपने घर पर हुंकार भरते हैं ग्राम प्रधान को बुलवाकर गेट का ताला खुलवाकर देखा गया तो ऐसा लग रहा है कि सालों से सफाई नहीं की गई और लगभग 100 जानवरों के बीच में लगभग 4-5 झाल भूसा दिखाई दिया वही एक बोरी चोकर भी दिखाई दिया एक ही घर के होने के नाते वहां पर साफ सफाई बिल्कुल नहीं है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज जिले में बढ़ी जल की गंभीर समस्या किसान परेशान