Home » क्राइम » मध्यप्रदेश सरकार के नेता हुए मौन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल गोद में उठाकर ले गए मरीज

मध्यप्रदेश सरकार के नेता हुए मौन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल गोद में उठाकर ले गए मरीज

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल, सिविल हॉस्पिटल मऊगंज में नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में उठा ले गए मरीज

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिला सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक महिला का इलाज करने के लिए पहुंचे युवक को स्ट्रेचर तक मिल नहीं पाया मजबूरी में वह अपनी गोद में बैठकर महिला को अस्पताल से एंबुलेंस तक ले गया जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिला अस्पताल के हालात नहीं सुधर रहे हैं इसका एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इससे व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला अस्पताल सिविल मऊगंज में शाम 7:30 बजे करीब एक युवक ने एक महिला को उपचार करने लाया था महिला को हालत खराब होने से चलने में असमर्थ थी।

  • गोद में उठा कर ले गए मरीज

तभी युवक ने गेट के बाद स्ट्रेचर को तलाश किया, लेकिन स्ट्रेचर नहीं इसके बाद युवक अपनी गोद में महिला को बैठक ले जाने लगा यह दृश्य अस्पताल में मौजूद स्टाफ और व्यक्तियों ने देखा मगर व्यवस्थाओं को कोसते हुए आंखें फेर ली इसके बाद में अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो शाम तक इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इससे पहले भी जिला अस्पताल में ऐसी अवस्थाओं के नज़ारे देखने में आए हैं। डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही का मामला आए दिन सामने आता है। इस संबंध में पत्रकार दीपक गुप्ता ने फोन के माध्यम से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन इनका फोन स्विच ऑफ आया।

इसे भी पढ़ें हिंदू वाहिनी संघ ने जनपद के कई गौशालाओं का किया निरीक्षण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News