Home » दुर्घटना » संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदने से पूर्व प्रधान के पुत्र की हुई मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदने से पूर्व प्रधान के पुत्र की हुई मौत

कुएं में कूदा एकलौता चचेरा भाई की भी हुई मौत एक साथ दो मौत से गांव में छाया मातम

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र बढ़नी गांव का है पूरा मामला संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में कूदने से पूर्व प्रधान सुभाष वर्मा के पुत्र राहुल वर्मा(23) की हुई मौत फैला मातम बचाने के लिए घर के करीब कुएं में कूदा एकलौता चचेरा भाई सूरज वर्मा सूरज वर्मा(22) की भी हुई मौत दोनों को बचाने के लिए कुएं में कूदे उनके दादा रामकुमार वर्मा(43) किसी तरह बाल बाल बचे, उनकी भी हालत खराब।

उपरोक्त तीनों लोग मुंबई से शनिवार को आए थे घर, रात बीती सुबह हो गई घटना प्रधान पुत्र की नवंबर में तय थी शादी, फेरा लेना तो दूर समा गए काल के गाल में घर में दो युवकों की मौत से घर में पसरा मातम, कई हुए बेहोश सूचना पाते ही थानाध्यक्ष कोतवाली देहात विनीत उपाध्याय, चौकी प्रभारी मोहनगंज राकेश भदौरिया भारी फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर

लास को मोर्चरी में रखवाकर अभी कर रहे है कागजी कोरम पूरा।

ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सहित गांव वालों का घटना स्थल पर अब भी लगा है जमावड़ा

परदेश से आते ही रात में ऐसा क्या हुवा की युवक आत्म हत्या करने के लिए हुवा विवश लोगों की माने तो शादी को लेकर था तनाव में जिसके चलते उसने कुएं में कूदकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र बढ़नी गांव का है पूरा मामला।

इसे भी पढ़ें मध्यप्रदेश सरकार के नेता हुए मौन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल गोद में उठाकर ले गए मरीज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News