कावड़ियों की सुरक्षा हेतु किए आवश्यक प्रबंध किए गए
एसएसपी एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में सावन मास के दौरान कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद एटा में रास्ते में पड़ने वाले थानों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में कावंड़ियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति तथा नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों, बैरिकेडिंग व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कांवड़ियों के लिए त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु मैडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत की कार्यवाही