Download Our App

Follow us

Home » सूचना » गौशाला बनने के लिए बाधक बनी समस्या का एसडीएम ने किया समाधान

गौशाला बनने के लिए बाधक बनी समस्या का एसडीएम ने किया समाधान

गौशाला बनने के लिए बाधक बनी समस्या का एसडीएम ने किया समाधान

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

बताते दे कि अब दो ग्राम सभाओं के बॉर्डर पर बनेगी गौशाला और किसानों को आवारा जानवरों से राहत मिलेगी। बाबागंज ब्लाक के राय असकरनपुर और बदगवां बॉर्डर पर स्थित चारागाह पर बननी है गौशाला लेकिन जमीन तक जाने का नही है रास्ता।

राय असकरनपुर गांव निवासी अधिवक्ता शिव कुमार सिंह और उनके पुत्र अभय प्रताप सिंह उर्फ रॉबिन सिंह कई वर्षों से गौशाला बनवाने के लिए थे प्रयासरत।

दोनों पिता-पुत्र ने विकास से लेकर राजस्व विभाग से कई बार किया था गौशाला बनवाने के लिए शिकायत। चारागाह पर गौशाला बनने के लिए बन गई थी सहमति लेकिन चारागाह तक जाने के लिए नही था रास्ता।

चारागाह तक जाने के लिए रास्ता न होने की गई थी एसडीएम कुंडा से शिकायत। रविवार दोपहर में स्थल पर पहुँचे एसडीएम कुंडा भरतराम यादव ने राजस्व निरीक्षक रामचन्द्र त्रिपाठी को राजस्व टीम लेकर पैमाइश करके रास्ता निकालने का दिया आदेश।

एसडीएम ने चकबंदी विभाग के भी अधिकारियों को जमीन की पैमाइश के समय स्थल पर रहने का दिया आदेश। गौशाला बनने से आवारा जानवरों से इलाके के किसानों को मिल जाएगी राहत।

इसे भी पढ़ें 21 जुलाई का राशिफल क्या कहता है आपका भाग्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News